Site icon hindi.revoi.in

UP Weather Update: सर्दी से अभी नहीं मिलेगी राहत, हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड, IMD ने जारी की चेतावनी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 12 जनवरी। उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी ठंड से राहत मिलती है नजर नहीं आ रही है, आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का अधिक प्रभाव पड़ने वाला है। मौसम विभाग ने रविवार यानी 12 जनवरी के एक बार फिर चेतावनी जारी की है। आईएमडी की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के बौछारे पड़ने का पूर्वानुमान है।

वहीं अब ठंड का असर लोगों की दिन चर्या पर भी पड़ता नजर रहा है। जहां एक तरफ ठंड से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है तो वहीं कोहरे की वजह से ट्रेन भी तय से समय से देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने यूपी के लोगों के लिए एक बार फिर चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में कई स्थानों पर आज घन कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं ओला वृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है। मौसम विभाग ने बताया कि, अधिकतम तापमान में 2 डिग्री से सेल्सियस से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से सेल्सियस से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है।

आईएमडी ने इन शहरों के लिए जारी किया अलर्ट

आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजिपुर, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24-48 में उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में कहीं- कहीं घना कोहरा होनें की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि, बीते 24 में घंटों में आयोध्या में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Exit mobile version