Site icon hindi.revoi.in

UP Weather Today: गर्मी से मिलेगी निजात, यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

Social Share

लखनऊ, 21 जून। उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद लोगों को चिल चिलाती गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी स्थानों के लिए आज 21 जून 2025 को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी स्थानों में आज गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है।

भारतीय मौसम विभाग लखनऊ की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज 21 जून को फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खेरी, हरदोई, कन्नौज सहित अन्य स्थानों में आंधी-तूफान के साथ गरज-चमक का पूर्वनुमान है।

प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिली है. प्रयागराज 26.8 डिग्री डिग्री सेल्सियस, बहराइच 27.4 डिग्री सेल्सियस, बरेली 27.2 डिग्री सेल्सियस, फुर्सतगंज 33 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर 28 डिग्री सेल्सियस, झांसी 26.4 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ में 28 डिग्री सेल्सियस और मेरठ में 31.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना जताई है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने का अनुमान है।

इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, ज्योतिबाफुले नगर, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत मेरठ, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती और गोंडा के लिए किसी प्रकार की चेतावनी नहीं जारी की गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिस के साथ छींटे पड़े हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिस हुई है।

Exit mobile version