लखनऊ, 20 जून। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कारण अब पूर्वांचल में भी राहत की बौछार शुरू हो गई है। सोमवार को कानपुर, हरदोई में बूंदाबांदी हुई वहीं, लखनऊ में हल्की फुहार से तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को छह जिलों में भारी बारिश व 44 जिलों में आंधी-तूफान व बिजली कड़कने की आशंका के बीच येलो अलर्ट जारी किया गया।
मौसम विभाग की पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अब बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का प्रभाव शुरू हो गया है।अगले पांच दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है जबकि 20 व 21 जून को भी मामूली बारिश हो सकती है। वहीं 23 जून को भारी बारिश तथा 24 व 25 को भी बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। आंचलिक विज्ञान केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक मो. दानिश ने बताया कि 20 व 21 जून को दक्षिण-पश्चिमी यूपी में अधिकांश जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की बारिश होगी।
वहीं इस दौरान कुछ जगहों पर भारी से बेहद भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। मंगलवार से तापमान में भी गिरावट शुरू हो जायेगी। अगले सात दिनों में पूर्वांचल के जिलों में अधिकतम तापमान में पांच और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है।
आगरा में 31.1 डिग्री पहुंचा पारा
पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश होने के कारण तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है। सोमवार को आगरा में सर्वाधिक 11.2 मिमी, झांसी में 11.0 मिमी व अलीगढ़ में 2.4 मिमी बारिश हुई है। वहीं तापमान की बात करें तो आगरा 31.1 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। इसके बाद अलीगढ़ में 33.8 मिमी व झांसी में 33.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। वहीं 43.8 डिग्री अधिकतम तापमान के प्रयागराज सबसे गर्म शहर रहा। दूसरे नंबर पर वाराणसी में 43.6 डिग्री व बस्ती में 43.5 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ।
लू को लेकर आज इन शहरों में ऑरेंज अलर्ट – प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर व आसपास के क्षेत्र।
बारिश-आंधी तूफान को लेकर इन शहरों में येलो अलर्ट :-
20 जून – भारी बारिश को लेकर – इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के क्षेत्र। आंधी-तूफान व बिजली कड़कने को लेकर – बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के क्षेत्र।
21 जून – इन जिलों में बारिश के आसार – जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के क्षेत्र। आंधी-तूफान का पूर्वानुमान : बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के क्षेत्र।