Site icon hindi.revoi.in

WPL सीजन-2 : यूपी वॉरियर्स की लगातार दूसरी जीत, गुजरात जाएंट्स को 6 विकेट से दी शिकस्त

Social Share

बेंगलुरु, 1 मार्च। महिला प्रीमियर लीग (WPL) सीजन-2 में शुक्रवार को यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को छह विकेट से मात दी। मौजूदा सत्र में वॉरियर्स की चार मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है जबकि गुजरात जाएंट्स का अब तक तीन मैचों में खाता नहीं खुल सका है।

ग्रेस हैरिस की नाबाद अर्धशतकीय पारी

यूपी वॉरियर्स की इस जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ग्रेस हैरिस के महत्वपूर्ण नाबाद अर्धशतक (नाबाद 60 रन, 33 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) का अहम अंशदान रहा। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने 20 ओवरों में 143 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे यूपी वॉरियर्स ने 15.4 ओवरों में चार विकेट गंवाते हुए हासिल कर लिया।

ग्रैस हैरिस के अलावा कप्तान अलिसा हीली ने 21 गेंदों पर 33 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की बुनियाद रखी। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 42 रनों की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज किरन नवगिरे ने 12 रनों का योगदान दिया जबकि चमारी अटापट्टु ने 11 गेंदों पर 17 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद रहीं। जाएंट्स की तरफ से तनुजा कंवर ने तीन ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट लिए। मेघना और कैथरीन को एक-एक सफलता मिली।

स्कोर कार्ड

इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी पर बाध्य गुजरात जाएंट्स ने पांच विकेट पर 142 रन बनाए थे। फोबे लिचफील्ड ने 35 और एश्लीघ गार्डनर ने 30 रनों का योगदान दिया। दोनों ने 31 गेंदों पर 52 रनों की साझेदारी कर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टन ने चार ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। राजेश्वरी गायकवाड़ को एक सफलता मिली।

Exit mobile version