Site icon hindi.revoi.in

टाटा डब्ल्यूपीएल 2023 : यूपी वॉरियर्स को प्लेऑफ का टिकट, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को दूसरे स्थान पर धकेला

Social Share

मुंबई, 20 मार्च। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्रेस हैरिस की बेशकीमती अर्धशतकीय पारी (72 रन, 41 गेंद, चार छक्के, सात चौके) की मदद से यूपी वॉरियर्स ने सोमवार को एक गेंद के शेष रहते तीन विकेट की रोमांचक जीत से जहां गुजरात जाएंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया वहीं खुद चौथी जीत से टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया। उधर डबल हेडर के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस को 66 गेंदों के रहते नौ विकेट की बड़ी पराजय का स्वाद चखाकर अंक तालिका में शीर्ष पर जा पहुंची।

आज तय होगी प्लेऑफ लाइनअप

अब मंगलवार को लीग दौर के अंतिम दिन मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और यूपी वॉरियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबलों के जरिए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच शीर्ष तीन टीमों का फैसला होगा। इनमें पहली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी जबकि शेष दो टीमों के बीच 24 मार्च को इकलौता एलिमिनेटर होगा, जिसकी विजेता टीम 26 मार्च को फाइनल खेलेगी।

वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को तीन विकेट से दी मात

फिलहाल सोमवार को खेले गए मुकाबलों की बात करें तो डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में गुजरात जाएंट्स ने एश्ली गार्डनर (60 रन, 39 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) व दयालन हेमलता (57 रन, 33 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के पचासों की मदद से छह विकेट पर 178 रन बनाए।

गुजरात जाएंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच का स्कोर कार्ड

जवाब में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ग्रेस हैरिस व ताहिला मैक्ग्रा (57 रन, 38 गेंद, 11 चौके) के मजबूत अर्धशतकों और सोफी एक्लेस्टोन (नाबाद 19 रन, 13 गेंद, दो चौके) की मैच जिताऊ पारी से यूपी वॉरियर्स ने 19.5 ओवरों में सात विकेट पर 181 रन बना लिए।

मुंबई इंडियंस की टीम 109 रन ही बना सकी

उधर ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस की टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर मैरिजेन कैप (2-13), शिखा पांडेय (2-21) व जेस योनासेन (2-25) के सामने आठ विकेट पर 109 रनों तक पहुंच सकी।

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का  स्कोर कार्ड

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने शेफाली वर्मा (33 रन, 15 गेंद, एक छक्का, छह चौके) का विकेट खोकर नौ ओवरों में 110 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 32 रन, 22 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व एलेस कैप्सी (नाबाद 38 रन, 17 गेंद, पांच छक्के, एक चौका) ने 54 रनों की अटूट भागीदारी से टीम की जीत पक्की की।

दिल्ली व मुंबई के बराबर 10 अंक, नेट रन रेट में दिल्ली आगे

दिन के दोनों मैचों के बाद दिल्ली कैपिटल्स व मुंबई इंडियंस के सात मैचों में पांच जीत और दो हार के बाद बराबर 10-10 अंक हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स बेहतर नेट रन रेट के सहारे पहले स्थान पर जा पहुंचा है। उधर यूपी वॉरियर्स सात मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं। खिताबी रेस से बाहर हो चुकीं दो टीमों में आरसीबी के सात मैचों में जहां चार अंक हैं वहीं फिसड्डडी गुजरात जाएंट्स ने सभी आठ मैच खेलकर चार अंक जुटाए।

आज के मैच : मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी (डीवाई पाटिल स्टेडियम, अपराह्न 3.30 बजे से), यूपी वॉरियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (ब्रेबोर्न स्टेडियम, शाम 7.30 बजे से)।)

Exit mobile version