Site icon hindi.revoi.in

UP Violence: जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव में 9 जिलों में दर्ज 13 मुकदमों में अब तक 337 गिरफ्तार

Social Share

लखनऊ, 14 जून। यूपी में जुमे की नमाज के बाद उपद्रव से प्रभावित रहे प्रदेश के सभी नौ जिलों में सोमवार को शाम तक कुल 337 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा 92 अभियुक्त प्रयागराज में गिरफ्तार किए गए हैं। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले में दर्ज की गई 13 एफआईआर में अभियुक्तों की गिरफ्तारी लगातार जारी है।

अब तक सहारनपुर में 83, हाथरस में 52, अंबेडकरनगर में 41, मुरादाबाद में 40, फिरोजाबाद में 18, अलीगढ़ में छह और जालौन में पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। प्रयागराज व सहारनपुर में तीन-तीन तथा अन्य सभी जिलों में एक-एक मुकदमे दर्ज हैं। लखीमपुर खीरी में दर्ज एकमात्र मुकदमे में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गौरतलब है कि बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं द्वारा पैगंबर मुहम्मद के बारे में की गयी विवादित टिप्पणी के विरोध में इन स्थानों पर उपद्रव हुए हैं। गत सप्ताह शुक्रवार 03 जून को कानपुर के बेकनगंज इलाके में जुमे की नमाज के बाद भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर हिंसा फैलाने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों में इस सप्ताह जुमे की नमाज के बाद कानपुर जैसी वारदात ना हो, इसके लिये पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये थे।

Exit mobile version