Site icon hindi.revoi.in

यूपी : गोरखनाथ मंदिर के हमलावर से यूपी एटीएस की ताबड़तोड़ पूछताछ, दागे यह 14 सवाल

Social Share

गोरखपुर, 5 अप्रैल। यूपी के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तजा से यूपी एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। एटीएस ने आरोपी मुर्तजा से ताबड़तोड़ सवाल पूछे। यूपी एटीएस ने आरोपी से कई सवाल किए, जिसपर मुर्तज़ा कई बार खामोश रहा तो कभी चुप्पी तोड़ी।

आइए आपको उन सवालों के बारे में बताते हैं, जो एटीएस ने आरोपी मुर्तजा से पूछे हैं.

क्या है मामला

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के साउथ गेट पर रविवार शाम एक युवक ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में घुसने की कोशिश की और सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो कॉन्स्टेबल को धारदार हथियार से घायल कर दिया। सुरक्षाकर्मियों के पकड़ने की कोशिश में वह शख्स भी घायल हो गया। गोरखनाथ मंदिर नाथ संप्रदाय की सर्वोच्‍च पीठ है और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस पीठ के महंत हैं। गोरखपुर जोन (क्षेत्र) के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अखिल कुमार ने बताया कि हमले में आरक्षी गोपाल कुमार गौड़ और अनिल पासवान घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मंदिर के गेट के पास तैनात एक ट्रैफिक कांस्टेबल रमेश सिंह ने बताया, “हमें समझ में नहीं आया कि वह अचानक क्यों आया और मंदिर के गेट पर तैनात पीएसी कांस्टेबल पर हमला कर दिया।” गोरखनाथ मंदिर के कर्मचारी विनय कुमार गौतम ने कहा कि एक व्यक्ति ने मंदिर के गेट पर एक धार्मिक नारा लगाया और दो पीएसी कांस्टेबल को धारदार हथियार से घायल कर दिया और वह हथियार को गमछा में छिपा रहा था।

Exit mobile version