Site icon Revoi.in

यूपी : सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंची उमा भारती, ट्वीट कर कही यह बड़ी बात

Social Share

लखनऊ, 26 मार्च। योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया। इस शपथ ग्रहण समारोह में दूर दूर से लोग आये थे इसमें कई राज्यों के सीएम और नेता और मंत्री शामिल हुए। इस दौरान उमा भारती भी हिस्सा लेना चाहती थीं लेकिन वह सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकीं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट किया ”मैं योगी जी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए लखनऊ आई। यहां पर स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन की छोटी सी भूल से मैं शपथ ग्रहण स्थल तक ट्रैफिक जाम के कारण नहीं पहुंच सकी. मैं योगी जी सरकार की सफलता की कामना करती हूं। भूल मात्र इतनी हो गई कि मेरे आगे और पीछे की एस्कार्ट गाड़ियों को जो निर्देश दिए गए थे उसमें थोड़ी सी चूक के कारण हम गलत दिशा में मुड़ गए और बहुत देर तक जाम में रहे।

पूर्व सीएम उमा भारती ने आगे कहा कि भूल मात्र इतनी हो गई कि मेरे आगे और पीछे की एस्कार्ट गाड़ियों को जो निर्देश दिए गए थे उसमें थोड़ी सी चूक के कारण हम गलत दिशा में मुड़ गए और बहुत देर तक जाम में रहे। इकाना स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डिप्टी सीएम के रूप में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। 52 सदस्यीय कैबिनेट में 18 कैबिनेट मंत्रियों, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।