Site icon hindi.revoi.in

यूपी : बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: कंटेनर से टकराई कार, दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

Social Share

बाराबंकी, 16 फरवरी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। हाइवे पर भीषण कार एक्सीडेंट में दो बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाइवे किनारे खड़े कंटेनर ट्रक में पीछे से घुसने से हुआ। इस हादसे में अयोध्या जा रहा पूरा परिवार मौत के गाल में समा गया। घटना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम भिजवाया और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 3 बजे लखनऊ अयोध्या NH-28 पर अयोध्या जिले के निवासी अजय कुमार और पत्नी सपना अपने बच्चों के साथ सेलरियो कार से सूरत से अयोध्या आ रहे थे। यहां रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के नारायण ढाबे के निकट हाइवे किनारे बेतरतीब खड़े एक कंटेनर ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में अजय वर्मा, उनकी पत्नी सपना, उनके पुत्र 8 वर्ष के आर्यन और 10 साल के यस समेत अजय यादव और रामजन्म समेत 6 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस प्रशासन ने मृतक परिवार वालों को दुःखद सूचना दी है।

Exit mobile version