लखनऊ, 23 मई। यूपी विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान लंबे समय बाद जेल से रिहा हो गए हैं। आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम कल सदन में मौजूद रहेंगे? इससे पहले आजम खान, रविवार को पार्टी की विधानमंडल दल की बैठक में नहीं गए। उनके साथ ही उनके बेटे और स्वार से विधायक अब्दुल्लाह आजम खान भी पार्टी की मीटिंग में शामिल नहीं हुए।
उधर, शिवपाल सिंह यादव भी सपा की बैठक में नहीं गए थे। मीडिया से बातचीत में सपा विधायक आजम खान ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है, ऐसे में अगर तबीयत ठीक रही तो मैं सदन में रहूंगा। क्योंकि विधानसभा की शपथ तो लेनी है। आजम ने आगे कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं। माना जा रहा है कि आजम परिवार, सपा हाईकमान से नाराज है। इसी बीच खबर आ रही है कि आजम खान अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ देर रात लखनऊ के लिए रवाना हो गए है।
उधर, सपा विधायकरविदास मेहरोत्रा ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बगल में आजम खान साहब की सीट है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आजम खान उत्तर प्रदेश के सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी के विरुद्ध विवादित बयान मामले में फंसे सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने रविवार को रामपुर में आजम खान से मुलाकात की थी। मीडिया से बातचीत में शहजिल इस्लाम ने कहा कि आजम साहब और अब्दुल्ला आजम सदन में रहेंगे। किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है।