लखनऊ, 11 अप्रैल। यूपी का नगर विकास विभाग शहरों की सूरत बदलने के लिए 60 दिन का विशेष अभियान चलाने जा रहा है। निकाय 15 अप्रैल से 15 जून तक 12 सूत्रीय काम कराएंगे। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे ने इस संबंध में रविवार को शासनादेश जारी कर दिया है। अभियान के दौरान निकाय अपनी दो लेन या उससे अधिक चौड़ी सड़कों पर मानक के अनुरूप पेंटिंग कराते हुए जेब्रा क्रासिंग और मार्किंग कराएंगे। साइनेज चिह्न के अतिरिक्त स्टेंडर्ड बोर्ड भी लगाएंगे।
स्मार्ट सिटी के कामों को समय से पूरा कराया जाएगा। लेफ्ट फ्री ट्रैफिक के लिए बोर्ड लगाए जाएंगे। जरूरत के आधार पर फुटपाथ को चौड़ा कराया जाएगा। चौराहों को पीपीपी मॉडल पर बेहतर बनाया जाएगा। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सड़क के किनारे पौधे लगाने के साथ ही हरियाली विकसित की जाएगी। निर्माणाधीन पार्कों का काम पूरा कराया जाएगा और जरूरत के आधार पर पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा।
मुख्य स्थल की दीवारों पर चित्रकारी कराई जाएगी। मुख्य बाजारों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सांस्कृतिक व पर्यटक स्थलों पर दैनिक रूप से शाम को 4 से 8 बजे के बीच दूसरी पाली में सफाई कराई जाएगी। कूड़े वाले स्थानों को साफ कराकर उसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। जहां कूड़ा फेंका जा रहा है वहां तीन फीट की दीवार या ग्रीन सीट लगाई जाएगी। दुर्गंध आने वाले नालों को साफ कराते हुए उसकी साप्ताहिक देखरेख की जाएगी।
इस दौरान नाले-नालियों की विशेष सफाई कराई जाएगी। सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की डायेरेटरी बनाकर इसे ठीक कराया जाए। सीवर व्यवस्था ठीक कराई जाएगी। शहरों में बेतरतीब लगे होर्डिंग ठीक कराए जाएंगे। डिजिटल होर्डिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारी इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट स्थानीय निकाय निदेशालय को देंगे।