Site icon hindi.revoi.in

यूपी : सिद्धार्थ नाथ ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- भाजपा सरकार के लिये संविधान सर्वोपरि

Social Share

प्रयागराज, 28 मार्च। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार संविधान का सम्मान करती है और कोई गलत काम नहीं करती। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अतीक अहमद की गाड़ी पलटने के बयान पर पलटवार करते हुए सिद्धार्थ नाथ ने सोमवार को कहा “ हम गलत चीजें नहीं करते। आप ने तो अतीक अहमद जैसे माफिया को पाल पोस कर यहां तक पहुंचाया है। हम संविधान से बंधे हैं और उसकी रक्षा करते हैं। कोर्ट का आदेश है कि उसे अदालत में पेश करे, वही हमने किया है।”

मुख्यमंत्री के माफियाओं को मिट्टी में मिला देने संबंधी बयान परउन्होंने कहा कि मिट्टी में तो ये सब मिल रहे हैं। जो कानून की रक्षा करेगा, कानून के तहत कार्रवाई करेगा और संविधान का सम्मान करेगा वही सरकार माफियाओं को मिट्टी में भी मिलाने का कार्य कर सकती है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में जब अपराधियों को पेश किया जाता है तब कोर्ट का अधिकार होता है, वह क्या सजा दे। वह जो भी सजा मुकर्रर करती है, सरकार उसका पालन करती है।

एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि यह वही व्यक्ति है जिसके खौफ से प्रयागराज ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश
जीता था। कानून के हाथ लम्बे होते हैं, जनता की सुरक्षा करने के लिए जब वह आगे बढ़ते हैं तब यही अपराधी उसके भय से घबरा जाते है। साबरमती जेल से निकलने के बाद इसी खौफ से अतीक अहमद भयभीत था।

Exit mobile version