Site icon hindi.revoi.in

यूपी : रालोद प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने दिया पार्टी से इस्तीफा, केंद्रीय नेतृत्व पर उठाए सवाल

Social Share

लखनऊ, 20 मार्च। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की हार का ठीकरा पार्टी नेतृत्व पर फोड़ते हुए रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अहमद ने शनिवार को एक खुले पत्र के माध्यम से इस्तीफा देते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी पर चुनाव में टिकट बेचने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए।

जयंत चौधरी पर चुनाव में टिकट बेचने जैसे गंभीर आरोप 

मसूद अहमद ने चुनाव में हार के लिए पार्टी नेतृत्व की गलत रणनीति को भी जिम्मेदार ठहराया। साथ ही चौधरी पर चुनाव में पार्टी के जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देने की बजाय पैसे के बल पर चुनाव लड़ने वालों को टिकट बेचने और दलित एवं अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर चुप्पी साधने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि रालोद के चुनाव चिह्न पर सपा के दस उम्मीदवार चुनाव लड़े, लेकिन सपा के चुनाव चिह्न पर रालोद का एक भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया जबकि चौधरी ने चुनाव से पहले दोनों दलों के उम्मीदवारों को एक दूसरे के चुनाव चिह्न पर उम्मीदवार बनाने की बात कही थी।

अहमद ने कहा कि रालोद अध्यक्ष अगर चाहें तो उन्हें पार्टी से निष्कासित कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले उन्होंने जो सवाल उठाए हैं, उनका जवाब जयंत चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को 21 मार्च को विधायक दल की बैठक से पहले देना होगा। उन्होंने कहा कि अगर चौधरी ऐसा नहीं करते तो उनके इस पत्र को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से उनका इस्तीफा समझा जाए।

Exit mobile version