Site icon hindi.revoi.in

यूपी : रामलला के दर्शन को अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपति, महंत राजू दास ने किया स्वागत

Social Share

अयोध्या, 21 नवंबर।। मॉरिशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह सपरिवार अयोध्या पहुंच गए हैं। वे यहां चार घंटे तक रहकर रामलला का दर्शन करेंगे। सरयू होटल में कुछ देर रूकने के बाद वे हनुमानगढ़ी पहुंच गए हैं। वे कनक भवन का दर्शन भी करेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति के दर्शन-पूजन की व्यवस्था की गई है। रामलला के दरबार को भी भव्य रूप से सजाया गया है।

मारीशस के राष्ट्रपति आज अयोध्या भ्रमण पर पहुंचे हैं।सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर निर्माण को भी देंखेंगेlइस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के लोग उन्हें राम मंदिर और उसके निर्माण की जानकारी देकर उनका स्वागत भी करेंगे।

Saryu hotel में सुबह लगभग 9:00 बजे पहुंचने के बाद वे दर्शन-पूजन के बाद सरयू होटल में विश्राम करेंगे। इसके बाद लखनऊ के लिए लगभग 1:00 बजे प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version