Site icon hindi.revoi.in

यूपी राज्यसभा चुनाव: अपने विधायकों के साथ सीएम योगी से मिले ओपी राजभर, वोटिंग का किया वादा

Social Share

लखनऊ, 22 फरवरी। राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले नेताओं ने रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने अपने 5 विधायकों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। उन्होंने तस्वीर अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर जारी की है।

साथ ही लिखा कि कल शाम को 5 कालिदास मार्ग लखनऊ स्थित में मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक कर सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी को जिताने का निर्णय लिया। राज्यसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक एनडीए के साथ है। जय श्री राम, जय सुहेलदेव, जय भीम।

क्या कहते हैं आंकड़े?

एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए प्रत्याशी को 37 विधायकों के वोट की ज़रूरत है। अगर यूपी विधानसभा के मौजूदा आंकड़ों को देखें तो एनडीए के पास 279 सीटें हैं, आरएलडी के 9 मिलाकर कुल आंकड़ा 288 का बनता है। सपा और कांग्रेस को मिलाकर 110 और बहुजन समाजवादी पार्टी के पास एक विधायक है।

चार सीटें ऐसी हैं, जिस पर कोई विधायक नहीं यानी वो सीटें खाली हैं। ऐसे में भाजपा को एक सीट के लिए 8 विधायकों के समर्थन की जरूरत है, जिसको लेकर क्रॉस वोटिंग होने के ज्यादा आसार हैं। आरएलडी विधायकों को मिलाकर एनडीए के पास 288 वोटों का आंकड़ा है।

जबकि, सपा को तीसरे प्रत्याशी को जिताने के लिए एक अतिरिक्त विधायक के वोट की ज़रूरत है, लेकिन सपा के दो विधायक जेल में कैद हैं। वहीं, पल्लवी पटेल बागी रूख अपना चुकी हैं, सपा-कांग्रेस को मिलाकर 110 विधायक हैं। ऐसे में सपा को चार अतिरिक्त वोट की जरूरत पड़ेगी।

Exit mobile version