नई दिल्ली, 15 नवम्बर। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तेज बुखार से पीड़ित होने के कारण उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। कांग्रेस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि श्रीमती वाड्रा पिछले दो दिनों से बुखार से पीड़ित है और इसके बावजूद उन्होंने रविवार को उत्तर प्रदेश में एक सभा को संबोधित किया लेकिन आज उन्हें तेज बुखार है जिसके कारण उन्होंने सभा को संबोधित करने का अपना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
सूत्रों ने बताया, “तेज वायरल बुखार के कारण श्रीमती वाड्रा आज मुरादाबाद के कांग्रेस पदाधिकारी सम्मेलन में पहुंचने में असमर्थ हैं। कल हल्का बुखार होने के बावजूद वह बुलंदशहर सम्मेलन में पहुंची थीं।” गौरतलब है कि मुरादाबाद में कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मेलन है जिसको प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
इससे पहले कांग्रेस की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कल बुलंदशहर की जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के साथ ही विपक्षी दलों सपा व बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। किसी भी दल से गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने भाजपा की ओर संकेत करते हुए कहा कि जिसने देश की आजादी के लिए खून नहीं बहाया उन्हें आजादी का मतलब समझ नहीं आता।