लखनऊ, 2 जून। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बतौर अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने काम किया है। अक्षय की यह फिल्म भारत के शानदार इतिहास और भारत के राजपूत राजा पृथ्वी राज चौहान के दमदार पराक्रम को प्रतिबिंबित करता है।
3 जून को रिलीज से पहले अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज की लखनऊ के लोकभवन में स्पेशल स्क्रीनिंग होनी है। गुरूवार को सीएम योगी समेत योगी कैबिनेट के तमाम मंत्रियों की मौजूदगी में फिल्म पृथ्वीराज की लखनऊ स्थित लोकभावन में स्पेशल स्क्रीनिंग होनी है। इसी कड़ी में गुरुवार सुबह फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सीएम योगी के साथ फिल्म देखने के लिए लखनऊ पहुंचे।
अक्षय के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के तमाम कलाकार, डायरेक्टर और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी लोकभवन पहुंची. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म ‘पृथ्वीराज’ देखेंगे।