Site icon Revoi.in

विराट कोहली व गौतम गंभीर की भिड़ंत पर यूपी पुलिस ने ली चुटकी, जानिए क्या कहा…

Social Share

लखनऊ, 3 मई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच सोमवार को यहां इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच के बाद हुई भिड़ंत काफी चर्चा में है। लोग उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। अब यूपी पुलिस ने भी इस विवाद पर चुटकी ली है और मनोरंजक प्रतिक्रिया दी है।

यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, ‘कोई भी मसला हमारे लिए विराट और गंभीर नहीं। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें।’ ट्वीट में आगे लिखा गया, ‘बहस से परहेज करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।’

दरअसल, मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच कुछ गरमा गरम बहस देखी गई। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा। पहले गंभीर ने कोहली से बात कर रहे एलएसजी के एक खिलाड़ी को अपनी ओर खींच लिया और कोहली से अलग कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कोहली और गंभीर बहस करते नजर आ रहे हैं।

कोहली द्वारा कही गई किसी बात पर एलएसजी के मेंटर गंभीर अपनी नाराजगी जताते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद एलएसजी खिलाड़ियों ने अपने पूर्व भारतीय टीम के साथी को आगे बढ़ने से रोका। इस बीच, कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोट पोस्ट किया।

हालांकि, कोहली और गंभीर दोनों पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जबकि एलएसजी गेंदबाज नवीन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जबकि दूसरी ओर सोशल मीडिया पर यूजर्स इन दोनों की तस्वीरों पर मीम्स भी बना रहे हैं। कुछ यूजर्स दोनों खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं।