लखनऊ, 21 नवम्बर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लंबे समय से प्रतीक्षारत एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिखित परीक्षा में कुल वैकेंसी के ढाई गुना 1,74,316 उम्मीदवार सफल हुए हैं। रिजल्ट में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 214.04644 है।
अब आगे क्या होगा?
पास उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जनवरी 2025 के तीसरे हफ्ते में आयोजित होगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीबन 48 लाख रजिस्टर थे जिसमें से लगभग 32 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। गौरतलब है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित की गई थी।
https://x.com/upprpb/status/1859480312746590485?t=6lomWjAhzpDX9hCj8mGk6Q&s=08
होनी है 60,244 भर्ती
भर्ती बोर्ड इस परीक्षा के माध्यम से 60,244 रिक्तियों को भरेगा। इस भर्ती में 20 प्रतिशत रिक्तियां (12,049) महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, पुरुष उम्मीदवारों के लिए रिक्तियों की संख्या 48,195 है।