Site icon Revoi.in

UP : पीएम मोदी ने एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई, वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन भी किया

Social Share

वाराणसी, 13 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से अपने  संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा नदी के किनारे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झांडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी गंगा पार रेती पर बने टेंट सिटी का भी बटन दबाकर उद्घाटन किया। पीएम मोदी के बटन दबाते ही तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। पीएम मोदी ने काशी को हजार करोड़ की सौगात दी।

बता दें कि फाइव सितारा होटल की सुविधाओं से लैस टेंट सिटी में गंगा दर्शन विला सबसे खास आकर्षण वाला है। इसके अलावा अन्य टेंट कॉटेज भी हैं। यहां खास बनारसी खानपान होगा। इसके अलावा खास थीम पर लाइटिंग और डेकोरेशन किया गया है। ऐतिहासिक घाटों, गंगा और पूरे टेंट सिटी का नजारा देखने के लिए स्टेनलेस स्टील का 32 फीट ऊंचा गंगा वाच टावर बनाया गया है।

रविदास घाट पर मुख्यमंत्री योगी के साथ मंच पर कई दिग्गज मौजूद। कार्यक्रम के शुरुआत में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अपना संबोधन दिया। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी वीडिय कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वकर्मा का ने भी संबोधन दिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह सर्किट हाउस से कालभैरव मंदिर के लिए निकले। सीएम ने रविदास घाट स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।