Site icon hindi.revoi.in

यूपी : गोण्डा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में गिरी, तीन की मौत, 40 घायल

Social Share

गोण्डा, 31 जनवरी। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के तरबगंज क्षेत्र में घने कोहरे के बीच श्रद्धालुओं से भरी पिकअप के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने सोमवार को बताया कि बहराइच जिले के विशेश्वरगंज से पिकप में सवार होकर करीब 25 श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने के लिये प्रयागराज जा रहे थे कि दुर्जनपुर घाट के पास पिकप घने कोहरे में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में संतदीपक (45),लल्लू (15),श्याम (40) और हजारी लाल(42) की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि 12 महिलाओं समेत 18 लोग घायल हो गये। इनमे छह बच्चे भी शामिल है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने व प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version