Site icon hindi.revoi.in

यूपी : अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ जौनपुर में मुकदमा दर्ज करने की अर्जी

Social Share

जौनपुर , 23 नवम्बर। अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा 1947 में मिली आजादी को भीख बताने के बयान को भावनायें आहत करने वाला वक्तव्य बताते हुये उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुकदमा दर्ज कर अदालत में तलब करने की अर्जी दाखिल की गयी है। जौनपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय की अदालत में रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अर्जी पेश की गयी है। अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए 29 नवंबर तिथि नियत की है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विकास कुमार तिवारी ने रनौत के खिलाफ परिवाद दाखिल किया। इसमें आरोप लगाया गया है कि गत 11 नवंबर को मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान की जानकारी मिली। इसमें वह वर्ष 1947 में मिली देश की आजादी को भीख में मिली आजादी बता रही थी। रनौत ने दलील दी कि भारत को असली आजादी 2014 में मिली है। साथ ही अभिनेत्री कंगना ने कहा कि भारत देश को असली आजादी 2014 में मिली है।

आरोपी ने ऐसा वक्तव्य इसलिए दिया कि आजादी के लिए कुर्बानियां देने वाले अपमानित हों। समाज में उत्तेजना तथा उन्माद को बढ़ावा मिले, देश की एकता एवं अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े और देश गृह युद्ध की तरफ जाए। इसके पूर्व भी उन्होंने 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी अपशब्द कहकर देश में अराजकता का माहौल पैदा करने का प्रयास किया। अभिनेत्री कंगना के इस वक्तव्य से परिवादी व गवाहों की भावनाएं आहत हुई।

(Photo-File)

Exit mobile version