लखनऊ, 18 अगस्त। यूपी में सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का काफिला रोक दिया। सैकड़ों की संख्या में सड़क पर गोवंशों को लेकर पहुंचे और उनका रास्ता रोक दिया। इस दौरान लगभग काफ़िला 40 मिनट तक रुका रहा।
आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे बृहस्पतिवार को आंवला तहसील के गुरगांवा में एक पशु अस्पताल (पॉलीक्लीनिक) का भूमि पूजन करने जा रहे थे, लेकिन उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मंत्री और अपर मुख्य सचिव का काफिला करीब 40 मिनट तक फंसा रहा। आंवला के उपजिलाधिकारी गोविंद राम मौर्य ने बताया कि तहसील के गुरगांवा में पशुओं के इलाज के लिए 9.14 करोड़ रुपये की लागत से पॉलीक्लीनिक बनना है जहां पशुओं का 24 घंटे उपचार किया जा सकेगा।
बताया जा रहा है कि मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सफाईकर्मियों की सड़क किनारे ड्यूटी लगाई थी ताकि पशुपालन मंत्री को छुट्टा पशु ना दिख सकें। ग्रामीणों की इसकी जानकारी हुई तो आक्रोश फैल गया। गांव पिपरिया उपराला में ग्रामीणों ने सैकड़ों छुट्टा पशुओं को लाकर सड़क पर खड़ा कर दिया। इसी मार्ग से पशुधन मंत्री का काफिला गुजरने वाला था। इसकी जानकारी होने पर आंवला के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) गोविंद राम मौर्य और इंस्पेक्टर सिसौली वहां पहुंच गए।
- सांसद की बेटी ने समझा कर लोगों को मनाया
इस काफिले के पीछे आँवला बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप के प्रोटोकॉल में उनकी बेटी कीर्ति कश्यप आ रही थीं, उन्होंने किसानों से उनकी मांग सभा मे उठाने की बात कहकर समझा बुझाकर शांत करवा कर जाम खुलवाया। कीर्ति कश्यप एडवोकेट हैं आँवला लोकसभा से दावेदारी पेश कर रही हैं।