Site icon Revoi.in

यूपी: बलिया में भाजपा उम्मीदवार को जनता ने घेरकर पूछा सवाल- ‘पांच साल कहां थे?’

Social Share

बलिया, 15 मार्च। बलिया की सलेमपुर लोकसभा सीट के लिए चुनावी प्रचार करने निकले बीजेपी प्रत्याशी सांसद रवींद्र कुशवाहा को जनता ने घेरना शुरू कर दिया है। लोगों ने कहां थे पांच साल…सवाल दागकर उम्मीदवार को घेर कर सकते में डाल दिया। बहरहाल सांसद प्रत्याशी किसी तरह लोगों को जवाब देकर वहां से निकल सके।

मामला बलिया की सलेमपुर लोकसभा सीट का है। जहां बीजेपी के लिए सुरक्षित सीट मानी जाने वाली सलेमपुर लोकसभा से तीसरी बार प्रत्याशी बनाए गए बीजेपी से सांसद रवींद्र कुमार कुशवाहा सोमवार को सिकंदरपुर विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचे थे। भ्रमण के दौरान दर्जनों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों से सामना हो गया।

1. UP
0:51

लोगों ने सीधे स्पष्ट शब्दों में कहा कि जीतने के बाद सांसद जी अब तक पांच साल कहां रहे…ग्रामीणों ने पूछा-पांच साल तक हम सभी क्षेत्रवासी भीषण कटान में जूझते रहे और आपको आज तक समय नहीं मिला। ऐसे में अब चुनाव के समय आपको क्या समय मिलेगा। इस सवाल पर संसद रविंद्र कुशवाहा बगलें झांकने लगे।

लोगों का कहना था कि हर साल जून माह के बाद कटान शुरू हो जाता है। आखिर कब तक कटान रोकने का प्रयास करेंगे सांसद जी इस सवाल का जवाब देते जाइए। क्योंकि अब तो पांच महीने में पूरा गांव ही समाप्त हो जाएगा। गांव ही नहीं रहेगा। लोगों ने तल्ख लहजे में कहा कि आप केवल झूठ बोल रहे हैं।

इसके बाद किसी तरह सांसद भीड़ से निकले और गाड़ी में बैठ कर चल दिए। गांव वालों का कहना है कि सिकंदरपुर के कठोदा गांव सहित दर्जनों गांवों में नदी से भारी कटान होती है। जिससे खेती योग्य भूमि कटान में विलीन हो जाती है। इस बाबत कई बार बीजेपी के सांसद रवींद्र कुशवाहा से कई बार की गई, लेकिन वह आश्वासन देते रहे। अब तक कोई ठोस काम नहीं किया गया।