Site icon hindi.revoi.in

यूपी : गंगा दशहरा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, हर-हर गंगे के जयघोष के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

Social Share

कानपुर, 9 जून। कोविड काल की बंदिशों से मुक्त होने के बाद श्रद्धालुओं ने गुरुवार को गंगा दशहरा धूमधाम से मनाया। सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयघोष के बीच गंगा में डुबकी लगाई। बिठूर से लेकर जाजमऊ के घाटों तक भोर से ही श्रद्धालु परिवार के साथ गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे।

गंगा में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती पूजा अर्चना की। सरसैया घाट में सूर्य देव के निकलने के पहले से ही ग्रामीण क्षेत्रों के के लोग परिवार गंगा में स्नान करने को पहुंच गए। जेल रोड चौराहा के पास से ही मेले का नजारा दिखा। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पुलिस ने चौराहे से रास्ता रोक दिया। चौराहे से गंगा घाट तक दोनों ओर लगी दुकानों में लोग सामान खरीदते नजर आए।

श्री मां गंगा समिति के बैनर तले बिठूर से जाजमऊ तक के घाटों में सुबह से ही वैदिक मंत्रों के बीच पूजा अर्चना की गई। मां गंगा की आरती उतारी गई। घाट-घाट हवन व पूजन हुआ। जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर घाट पर महायज्ञ का आयोजन किया गया।

Exit mobile version