अयोध्या। रामनगरी में ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को प्रभु श्रीराम के प्रिय बजरंगबली का दर्शन करने को मंदिरों में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अयोध्या हनुमानगढ़ी का आलम यह है कि वहां पैर रखने तक की जगह नहीं है। भक्तों ने राम जन्मभूमि, नागेश्वर नाथ, कनक भवन समेत अनेक मंदिरों में भी माथा टेका। जिला प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए अयोध्या आने वाले मुख्य मार्ग पर रूट डायवर्जन किया है। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
राम नगरी में हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भारी भीड़ लगी हुई है। सरयू स्नान के बाद तट से लेकर प्रमुख मंदिरों का दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई है। प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर में मंगला आरती के बाद से ही दर्शनार्थियों का जनसैलाब दिखाई दे रहा है। हनुमानगढ़ी के पुजारी सरोज दास ने बड़ा मंगल होने के कारण हनुमंत लला की सुबह विशेष आरती की। ज्येष्ठ मंगलवार 17 मई से शुरू होकर 14 जून तक है। 14 जून को अंतिम मंगलवार को पूर्णिमा रहेगी।
ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि 17, 24 और 31 मई, 7 और 14 जून को ज्येष्ठ मंगलवार है। बजरंगबली की स्तुति का यह सबसे अच्छा दिन है। हनुमान गढ़ी के पुजारी सरोज दास ने बताया कि धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन ही हुई थी। इसलिए ज्येष्ठ का प्रत्येक मंगलवार महत्वपूर्ण है। इस दिन हनुमान चालीसा, बजरंगबाण, सुंदरकांड के पाठ से हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है।