Site icon hindi.revoi.in

यूपी : नहीं रहे BJP MLC बनवारीलाल दोहरे, 72 वर्ष की आयु में निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

Social Share

लखनऊ, 15 फरवरी। तीन बार विधायक रहे तथा मौजूदा एमएलसी बनवारीलाल का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मैक्स अस्पताल में बनवारी लाल दोहरे ने आखिरी सांस ली।

बता दें कि बनवारीलाल सदर कन्नौज से तीन बार विधायक रहे। इसके बाद लगातार तीन बार चुनाव हार गए। साल 2022 में उन्होंने सदर सीट से टिकट मांगा लेकिन भाजपा नेतृत्व ने पुलिस कमिश्नर का पद त्याग पार्टी में शामिल हुए असीम अरुण को प्रत्याशी बना दिया। इसके बाद से ही दोहरे की हालत बिगड़ने लगी थी। बाद में असीम चुनाव जीतकर सदर विधायक हो गए।

भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने दोहरे को एमएलसी बनाकर डैमेज कन्ट्रोल कर लिया था। पारिवारिक सूत्रों की माने तो पिछले दिनों उनकी हालत बिगड़ने पर दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान देर रात उनका निधन हो गया। इसकी खबर आम होते ही सांसद, विधायक समेत जनप्रतिनिधियों व आलाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।

बनवारी लाल दोहरे के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है। उन्होंने शोक में डूबे परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ”यूपी विधान परिषद के सदस्य व वरिष्ठ भाजपा राजनेता श्री बनवारी लाल दोहरे जी का निधन अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!”।

Exit mobile version