Site icon hindi.revoi.in

यूपी : आजम, नाहिद और शहजिल पर अखिलेश की चुप्पी से नाराज मुस्लिम नेता की बगावत, दिया इस्तीफा

Social Share

समाजवादी पार्टी नेता कासिम रायन ने गुरुवार को मुसलमानों पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। सपा नेता कासिम रायन ने अपने इस्तीफे में पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बारे में जिक्र किया कि उन्हें जेल में डाल दिया गया। लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मामले में खामोश में रहे।

कासिम ने लिखा कि, ‘प्रदेश में हो रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों पर अत्याचार के खिलाफ प्रदेश से लेकर जिले तक सत्ता का मलाई खाने वाले समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों, नेताओं का आवाज न उठाना, आजम खान का परिवार सहित जेल में डाल दिया जाना। नाहिद हसन को जेल भेज दिया जाना, साजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप गिर दिया जाना।’ उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष के मुसलमानों के प्रति इस तरह के व्यवहार से खिन्न होकर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। बता दें कि कासिम सुल्तानपुर जिले के सेक्टर प्रभारी थे।

Exit mobile version