Site icon Revoi.in

UP MLC Elections : एमएलसी चुनाव के लिए BJP ने प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें लिस्ट

Social Share

लखनऊ, 10 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव (UP Vidhan Parishad Chunav) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए  उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसमें कई नए पुराने चेहरे हैं। बता दें कि यूपी में स्नातक और शिक्षक खंड के MLC चुनाव की वोटिंग 30 जनवरी और मतगणना 2 फरवरी को होगी। प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होते ही चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आइए आपको बताते हैं भाजपा ने किस सीट से किसके नाम का किया है ऐलान…

जयपाल सिंह – बरेली मुरादाबाद मंडल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
अरुण पाठक- कानपुर उन्नाव मंडल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
देवेंद्र प्रताप सिंह- गोरखपुर फैजाबाद मंडल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
बाबूलाल तिवारी- झांसी प्रयागराज शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र
वीनु रंजन भदौरिया- कानपुर उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र

अरुण पाठक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ पेशे से शिक्षक भी हैं। वह कानपुर में केमेस्ट्री पढ़ाते रहे हैं। इससे पहले 2015 में भी वह कानपुर की स्नातक सीट से एमएलसी रह चुके हैं। वहीं, वेणु रंजन भदौरिया बीजेपी के साहित्य और प्रचार समाग्री विभाग से जुड़े रहे हैं। एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने अपने कई पुराने चेहरों पर ही दोबारा दांव लगाया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ये जानकारी दी। सोमवार को 19 उम्मीदवारों ने विधानपरिषद सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए थे। 9 जनवरी को गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक से देवेंद्र प्रताप सिंह और कानपुर खंड शिक्षक से डॉक्टर दिवाकर मिश्रा ने नामांकन भरा था। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक से निर्दलीय प्रत्याशी विपिन विहारी शुक्ला, अखंड प्रताप सिंह, अविनाश प्रताप और सरजू प्रसाद धर दुबे ने नामिनेशन फाइल किया था।