Site icon Revoi.in

UP MLC Chunav Result 2022 : वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने मारी बाजी

Social Share

लखनऊ, 12 अप्रैल। यूपी में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन वाले 35 क्षेत्रों की 36 सीटों के लिये हो रहे चुनाव में मतदान वाली 27 सीटों पर मंगलवार को मतगणना शुरु हो गयी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरु हो गयी। मतदान वाले 58 जिलों में स्थित 27 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये 09 अप्रैल को 739 मतदान केन्द्रों पर कुल 1,20,657 मतदाताओं में से लगभग 98 प्रतिशत ने मतदान किया था।

वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह चुनाव जीत चुकी हैं। अन्नपूर्णा सिंह को कुल 4230 वोट मिले हैं। वहीं गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल चुनाव जीत चुके हैं। यूपी विधानसभा परिषद के चुनाव में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत देखने को मिली है। ऐसे में भाजपा की ओर से जीत का जश्न मनाया जा रहा है।

वहीं बस्ती सिद्धार्थनगर विधान परिषद चुनाव में भाजपा को जीत मिली है। बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश को 5267 वोट मिले हैं वहीं सपा के संतोष यादव को 887 वोट मिले हैं। चुनाव में बीजेपी के सुभाष यदुवंश ने 4280 वोट से जीत दर्ज की है।

रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते, जौनपुर से ब्रजेश सिंह की हुई जीत

देवरिया-कुशीनगर सीट से बीजेपी के रतनपाल सिंह ने जीत हासिल की है। उन्होंने सपा के कफील खान को हराया है। वहीं जौनपुर से बीजेपी ब्रजेश सिंह ने जीत हासिल की है। सपा के मनोज यादव को हराया है। रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीत चुके हैं। उन्होंने सपा के शंकर यादव सिंह को हराया है।

गौरतलब है कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन वाली सीटों पर लोकसभा और विधानसभा के सदस्यों के अलावा ग्राम पंचायतों, ब्लॉक एवं नगर निगम सहित सभी प्राधिकरणों के निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान करते हैं। सीईओ कार्यालय ने स्पष्ट किया कि जिन नौ सीटों पर मतदान की नौबत नहीं आयी है उनमें सिर्फ एक उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में है।