Site icon hindi.revoi.in

यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोनिया गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, कहा – अंतिम अंग्रेज को करेंगे देश से बाहर

Social Share

लखनऊ, 10 जनवरी। यूपी सरकार में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रतापगढ़ में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने सोनिया गांधी को इतालवी बताते हुए कहा, ‘वो इस देश के नाम पर धब्बा हैं और हमारा कर्तव्य है कि हम हर अंतिम अंग्रेज को इस देश से बाहर करेंगे।’

दिनेश प्रताप सिंह ने इसके साथ ही यह भी कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब से यह बाहरी महिला इस देश की प्रधानमंत्री बनना चाहती है। लेकिन धन्यवाद देना चाहूंगा उस समय के नेतृत्व को, जिन्होंने यह कहा कि किसी बाहरी को इस देश का प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे।

भाजपा नेता ने कहा कि रायबरेली की जनता ने इनको नकार दिया है। जीतने के बाद आज तक कभी वहां के लोगों के बीच नहीं गई तो यह बाहरी नहीं तो और क्या हैं? उन्होंने आगे कहा कि अमेठी के बाद अब रायबरेली से भी कांग्रेस का पत्ता साफ होगा और 2024 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक भी सीट नसीब नहीं होगी।

राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इसके पूर्व प्रतापगढ़ में उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए किसान मेले का उद्घाटन किया। जिसमें उन्होंने हाईटेक खेती करने वाले दर्जनभर से अधिक किसानों को सम्मानित किया।

Exit mobile version