Site icon hindi.revoi.in

यूपी के मंत्री दिनेश खटीक की नाराजगी दूर, सीएम योगी से मुलाकात के बाद इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की

Social Share

लखनऊ, 22 जुलाई। अपने मंत्रालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास इस्तीफा भेजने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री  दिनेश खटीक ने यूटर्न लेते हुए इस्तीफा वापसी का एलान कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश खटीक की नाराजगी गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आधिकारिक आवास 5, कालिदास मार्ग पर हुई लंबी मुलाकात के बाद दूर हुई। इस दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।

अमित शाह को पत्र लिखकर मंत्री पद छोड़ने की इच्छा जताई थी

इससे पहले योगी सरकार से नाराजगी के चलते दिनेश खटीक ने मामला सीधे दिल्ली पहुंचाते हुए अमित शाह को पत्र लिखकर मंत्री पद छोड़ने की इच्छा जताई थी। शाह को लिखे पत्र में मंत्री खटीक ने आरोप लगाया था कि जलशक्ति मंत्रालय में अधिकारी उनकी उपेक्षा करते हैं क्योंकि वह दलित समुदाय से आते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने मंत्रालय में हो रहे कथित भ्रष्टाचार के बारे में भी शाह से शिकायत की थी।

राज्य मंत्री बोले – सीएम योगी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है

दिनेश खटीक ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद उन्होंने मंत्रालय से संबंधित अपनी तमाम चिंताएं रखी, जिस पर सीएम योगी द्वारा सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने फैसले किया कि वह अपने मंत्री पद पर बने रहेंगे।

हस्तिनापुर से दो बार के भाजपा विधायक खटीक ने कहा, ‘मुझे जिन भी विषयों पर आपत्ति थी, वो सारे मुद्दे मैंने मुख्यमंत्री के सामने रखे। मेरे कहे के मुताबिक वह इस मसलों को देखेंगे। चूंकि ये सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ चल रही है, इसलिए मैं इस सरकार में काम करना जारी रखूंगा।’

Exit mobile version