Site icon hindi.revoi.in

यूपी के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने स्वामी प्रसाद मौर्य को नाली का कीड़ा बताया

Social Share

अलीगढ़, 8 फरवरी। उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्होंने नाली का गंदा कीड़ा बताया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पता ही नहीं कि रामायण क्या चीज है, वे लोग ही ऐसे बयान दे सकते हैं।

‘कमल और गुलाब की खुशबू भौंरा जानता है, नाली का कीड़ा नहीं’

चौधरी लक्ष्मी नारायण अलीगढ़ में स्वरोजगार प्रोत्साहन मेला कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगार लोगों को लगातार रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। वहीं, जब मीडिया ने उनसे स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरित मानस की चौपाई को लेकर दिए गए बयान पर पूछा तो उन्होंने कहा, ‘हीरा की परख जोहरी जानता है। जिन लोगों को पता ही नहीं कि रामायण क्या चीज है, वे लोग ही ऐसे बयान दे सकते हैं। कमल और गुलाब की खुशबू भौंरा जानता है नाली का कीड़ा नहीं।’

गौरतलब है कि रामचरित मानस की चौपाइयों को लेकर पूरे देश के अंदर हंगामा बरपा हुआ है। इसी को लेकर आए दिन कोई न कोई बयानबाजी हो रही है और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर तंज कसा जा रहा है। हालांकि इन सभी बातों का दोनों पर कुछ खासा असर तो नहीं हो रहा, लेकिन मौर्य इसके बाद भी बयानबाजी करने से टले नहीं हैं।

Exit mobile version