Site icon hindi.revoi.in

यूपी: मंत्री आशीष पटेल ने दी योगी सरकार को चुनौती, कहा- इस्तीफा डरपोक देते हैं, हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें

Social Share

लखनऊ,3 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल सोनेलाल के नेता आशीष पटेल ने योगी सरकार को खुली चुनौती दी है. अपना दल कमेरावादी की नेता और समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल के आरोपों के बाद पहली प्रेस वार्ता के दौरान आशीष ने खुले तौर पर कहा कि अगर हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारतीय जनता पार्टी और उसके अन्य सहयोगी दलों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखा है।

राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान आशीष पटेल ने कहा कि ये एनडीए का गठबंधन है, जो रहेगा। मेरे विभाग में डीपीसी हुई। सबसे ईमानदार अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक के बाद फैसला हुआ। डीपीसी की फाइल सीएम कार्यालय भी गई। सूचना विभाग बताए कि डीपीसी सही थी या गलत।  किसी अधिकारी ने कॉल करके धरना मास्टर से संपर्क किया था। मुझ पर खतरा है।

सुरक्षा्षा की मांग किससे करेंगे? मेरी पीड़ा है। अगर मैंने गलती की है तो स्पष्टीकरण सूचना को देना होता है। कितने मंत्री रो रहे हैं। इस्तीफातीफा डरपोक देते हैं। हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें। जितनी चाभी भरी राम ने, उतना चले खिलौना। राम कौन है, इस सवाल पर आशीष पटेल ने कहा जय श्री राम। डीपीसी की ज़िम्मेदारी मैं लेता हूं। धरनाा मास्टर घरेलू लड़ाई लड़ रही हैं, या राजनैतिक?

बता दें गुरुवार को लखनऊ में अपना दल एस की पार्टी बैठक में आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल ने शिरकत की। इस बैठक में पल्लवी पटेल पर दोनों ने जुबानी हमला बोला। अनुप्रिया ने भी बैठक में कहा कि हम षड्यंत्रों का जवाब देंगे लेकिन संगठन की ताकत से। दिल्ली को सारा सच पता है।

Exit mobile version