Site icon hindi.revoi.in

UP IAS Transfer : योगी सरकार ने 9 आईएएस अफसरों के किए तबादले, देखें लिस्ट

Social Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार देर रात 9 आईएएस आधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें आईएएस समीर वर्मा, भूपेंद्र चौधरी और पीएन सिंह समेत कई अन्य अफसरों के नाम शामिल हैं। वहीं गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह को भी हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनके स्थान पर डेरा के सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय को नया गन्ना आयुक्त बनाया गया है।

इसके अलावा समाज कल्याण विभाग के सचिव पद पर तैनात समीर वर्मा को महानिरीक्षक, निबंधन, उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। लोक निर्माण विभाग के सचिव भूपेंद्र एस चौधरी को आयुक्त खाद्य एवं रसद की जिम्मेदारी मिली है। स्टेट नोडल अफसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना डॉ. हीरा लाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां का कार्य सौंपा गया है। वहीं सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को स्टेट नोडल अफसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है।

इसके आलावा शासन के जारी आदेश में सचिव गृह विभाग वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ, सचिव महिला कल्याण एवं पंचायती राज दिया गया है। वहीं बी चन्द्रकला को सचिव पंचायती राज से हटाते हुए, सचिव महिला कल्याण पर यथावत रखा गया है। विशेष सचिव नगर विकास एवं प्रबंध निदेशक जल निगम (नगरीय) अमित सिंह को सचिव पंचायती राज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Exit mobile version