लखनऊ, 10 जून। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले लगातार हो रहे हैं। सरकार की ओर से प्रशासनिक महकमे को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। गोंडा के डीएम पद पर नेहा शर्मा की तैनाती की गई है।
वहीं, फिरोजाबाद और अमरोहा में भी डीएम बदल दिए गए हैं। उज्जवल कुमार को फिरोजाबाद का नया डीएम बनाया गया है। इसी प्रकार अमरोहा में डीएम के पद पर गिरिजेश त्यागी की तैनाती की गई है। बलरामपुर के जिला अधिकारी पद पर अरविंद कुमार सिंह को तैनात किया गया है। वहीं, कानपुर के डीएम विशाख जी को कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी में वीसी के अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
फिरोजाबाद के डीएम रवि रंजन हटा दिए गए हैं। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है। सरकार की ओर से इसे रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा करार दिया गया है।
चर्चित महिला आईएएस नेहा शर्मा की एक बार फिर डीएम पद पर वापसी हुई है। 2010 बैच की महिला आईएएस कानपुर सांप्रदायिक दंगों के दौरान वहां की डीएम पद पर तैनात थीं। सांप्रदायिक हिंसा के मामले के बाद उन्हें जिलाधिकारी पद से हटाकर नगरीय निकाय विभाग में निदेशक बना दिया गया था।