Site icon hindi.revoi.in

यूपी: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, भाई-बहन समेत 4 गंभीर

Social Share

बहराइच, 22 जून। जनपद के नानपारा-बहराइच मार्ग पर शनिवार सुबह सवा तीन बजे ट्रक और कार में आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार भाई बहन समेत चार घायल हो गए। सभी को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नानपारा बहराइच मार्ग पर कोतवाली नानपारा अंतर्गत खुदादभारी गांव के पास शनिवार सुबह 3.15 बजे ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई। कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि नानपारा से बहराइच की ओर से जा रही ट्रक संख्या यूपी 21 डीटी और बहराइच से नानपारा की ओर जा रही हुंडई कार में हादसा हुआ। हादसे में मौके पर ही रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम सुजौली बाबा कुट्टी निवासी नौसाद (25) पुत्र ग्वाल उर्फ मोहम्मद हामिद, ग्वाल उर्फ मोहम्मद हामिद (60) पुत्र मोहम्मद फकीरे और मोहम्मद आरिफ (70) पुत्र फकीरे की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि हाशिम पुत्र (45) फकीरे, अर्श (10) पुत्र नौशाद, अरसा बानो (5) पुत्री नौशाद और खादिम (12) घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी एक ही परिवार के मृतक और घायल हैं। सभी अपने घर जा रहे थे, तभी हादसा हुआ है। दोनों दुर्घटना वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।

कार कबाड़ में हुई तब्दील

नानपारा बहराइच मार्ग पर खुद्दादभारी अमरैया मोड़ के पास हादसा इतना जबरजस्त रहा कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार पूरी तरह से कूड़े के ढेर में तब्दील हो गई।

Exit mobile version