Site icon hindi.revoi.in

यूपी : मातम में बदली खुशियां, बलरामपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बोलेरो, 6 की मौत, 4 घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बलरामपुर, 21 मई। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में हुये एक भीषण सड़क हादसे में एसयूवी सवार छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने शनिवार को बताया कि गनवरिया तिराहे के पास बीती देर रात यह हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी दो बोलेरो जीप आगे पीछे गैसडी की ओर जा रही थी कि गनवरिया तिराहे के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से आगे जा रही बोलेरो टकरा गयी और उसके पीछे चल रही एक अन्य बोलेरो भी आगे जा रहे वाहन से टकरा गयी।

बोलेरो पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ है। यही नहीं, गाड़ी को हाईवे से हटाने के लिए पुलिस ने जेसीबी मंगाई थी। इसके बाद रास्‍ता साफ किया गया। इस हादसे में छह लोगों की मृत्यु हो गयी तीन अन्य घायल हो गये। मृतकों में लक्ष्मण (40), शादाब अहमद(26), वापी (35), शिवप्रसाद (52), वसंते (32) और उसकी पत्नी अमृता (28) शामिल है जबकि दुर्गाप्रसाद(18), उमेश(12) और अंकित(13) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने हादसे के बाबत बताया कि शुक्रवार को रात साढ़े नौ बजे के करीब गैसड़ी की ओर जा रही बोलेरो कार ट्रैक्‍टर ट्राली से टकराई गई। इस घटना में पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं, चार घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया, जिसमें से एक की अस्‍पताल में मौत हो गई। वहीं, घायल तीन लोगों की स्थिति ठीक है। अब तक इस हादसे में छह लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पुलिस ने सभी छह शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version