आगरा, 23 दिसम्बर। चीन और अन्य देशों में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में एक आगरा स्थित ताजमहल को अलर्ट पर रखा गया है। इस क्रम में यूपी सरकार ने फैसला किया है कि ताजमहल आने वाले पर्यटकों को कोविड परीक्षण से गुजरना होगा। बिना जांच ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री नहीं होगी। जिला स्वास्थ्य विभाग के सूचना अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि आगरा में ताजमहल देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक प्रतिदिन बड़ी संख्या में आते हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी (आगरा) अनिल सत्संगी ने कहा, ‘स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पहले ही परीक्षण शुरू कर दिया है। जैसा कि अलर्ट जारी है, अब सभी आगंतुकों के लिए परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है।’
मनसुख मांडविया आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग करेंगे बैठक
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर आज राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। मांडविया ने भारत की तैयारियों पर गुरुवार को संसद में स्वत: संज्ञान लेते हुए बयान दिया था।