Site icon hindi.revoi.in

योगी कैबिनेट का फैसला : एक करोड़ छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन-टैबलेट बांटेगी यूपी सरकार, 3 हजार करोड़ खर्च होंगे

Social Share

लखनऊ, 5 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने राज्य के एक करोड़ छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन या टैबलेट बांटने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को दोपहर बाद हुई कैबिनेट की बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई।

उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा, पॉलिटेक्निक के छात्रों को स्मार्ट फोन या टैबलेट

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने योगी मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि युवाओं को टैबलेट वितरण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसके लिए तीन हजार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। निर्णय के तहत उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा, पॉलिटेक्निक के 60 लाख से एक करोड़ छात्रों को स्मार्ट फोन या टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। जेम पोर्टल के माध्यम से यह प्रक्रिया होगी।

कमजोर वर्ग के लिए एलआईजी घर खरीदने पर सिर्फ 500 रुपये स्टाम्प शुल्क

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में कुल 25 बिंदुओं पर सहमति प्रदान की गई। इसी क्रम में योगी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता का भी फैसला किया है। इसके तहत उन्हें ईडब्ल्यूएस के एलआईजी घर खरीदने पर सिर्फ ₹500 रुपये का स्टांप शुल्क देना होगा।

यूपी कैबिनेट के अन्य अहम फैसले इस प्रकार रहे –

Exit mobile version