Site icon hindi.revoi.in

यूपी सरकार ने किए IAS अफसरों के तबादले, झांसी-चंदौली समेत इन जिलों के बदले गए डीएम

Social Share

लखनऊ। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है। शासन ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल बदल करते हुए लगभग 24 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। ठीक दो दिन पहले यूपी सरकार ने तीन आईएएस और 25 पीसीएस अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल करते हुए नई तैनाती दी।

इनमें 4 जिलों- संतकबीर नगर, हापुड़, चंदौली और झांसी के डीएम को बदला गया है। प्रेरणा शर्मा को हापुड़, निखिल टीकाराम को चंदौली का डीएम बनाया गया है। वहीं, झांसी का डीएम ईशू रस्तोगी को बनाया है। इसके अलावा, IAS सैमुअलपी को एमडी केस्को कानपुर तैनात किया गया है। हेमंत राव को सचिवालय प्रशासन से हटाकर के. रविंद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर डॉ. अनिल कुमार को निदेशक सूडा में तैनाती दी गई है।

अनिल डिंगरा को जल निगम का एमडी बनाया है। मेधा रूपम को एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाया है। लीना जौहरी को प्रमुख सचिव स्टांप रजिस्ट्रेशन बनाया गया। अनिल कुमार को प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन में तैनाती दी गई है। हेमंत राव को ACS पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त में तैनात किया गया है। रजनीश गुप्ता को प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन और अजय चौहान को PWD में तैनाती दी गई है।

Exit mobile version