Site icon hindi.revoi.in

यूपी सरकार की काररवाई :  सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत के बाद हाथरस एसपी विकास वैद्य का तबादला

Social Share

लखनऊ, 24 जुलाई। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की मौत की घटना को उत्तर प्रदेश सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है और इस मामले में काररवाई करते हुए हाथरस के पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य को लापरवाही बरटने के आरोप में हटा दिया गया है।

देवेश कुमार पांडेय की हाथरस एसपी पद पर तैनाती

यूपी सरकार के अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक राजा श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश के अनुसार विकास कुमार वैद्य का तबादला कर 39वीं वाहिनी पीएसी, मिर्जापुर के सेनानायक पद पर तैनाती दी गई है। अब हाथरस में उनकी जगह देवेश कुमार पांडेय की तैनात हुई है। शासन की तरफ से जारी तबादला आदेश में विकास वैद्य और देवेश कुमार पाण्डेय, दोनों को ही तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।

आगरा हाईवे पर डंफर की टक्कर से हुई थी ग्वालियर के 6 कांवड़ियों की मौत

गौरतलब है कि हाथरस में शुक्रवार की रात आगरा हाईवे पर सादाबाद के पास गंगाजल लेकर हरिद्वार से ग्वालियर लौट रहे सात कांवड़ियों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पांच की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने आगरा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि एक की हालत गंभीर है।

पुलिस ने हादसे के बाद करीब 22 किलोमीटर पीछा कर डंफर चालक प्रवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। चालक फिरोजाबाद जिले का निवासी है जबकि डंफर ग्वालियर की ठाकुर ट्रांसपोर्ट कम्पनी का है।

मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा

हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी व सामने से आ रहे वाहन की हेड लाइट आंखों पर पड़ना बताया गया है। रात में ही पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को ग्वालियर भेजा गया। डीएम रमेश रंजन ने मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

Exit mobile version