Site icon hindi.revoi.in

हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे लोगों के लिए यूपी सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Social Share

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हेल्पडेस्क का गठन किया है। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सूडान में फंसे राज्य के उन लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जो केंद्र सरकार द्वारा वापस भारत लाए जा रहे हैं।

अपर स्थानीय आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन, सौम्य श्रीवास्तव की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अफ्रीकी देश सूडान में उत्पन्न संकट एवं परिस्थितियों के क्रम में सूडान में फंसे उत्तर प्रदेश राज्य के निवासियों के लिए स्थानीय आयुक्त कार्यालय, उत्तर प्रदेश शासन, नई दिल्ली द्वारा एक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। सूडान से आने वाले लोग उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी नीरज सिंह, सहायक समीक्षा अधिकारी एवं आशीष कुमार प्रोटोकॉल सहायक से संपर्क कर सकते हैं।

ये हैं हेल्पलाइन नंबर

सूडान से आने वाले यूपी के नागरिक सहायक समीक्षा अधिकारी नीरज सिंह से फोन नंबर – 8920808414 पर एवं प्रोटोकॉल सहायक आशीष कुमार से फोन नंबर – 9313434088 पर फोन करके या ह्वाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

सेना व अर्द्धसैनिक समूह के बीच जारी संघर्ष में 400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं

गौरतलब है कि सूडान में वहां की सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच पिछले 12 दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया के बहुत से देश अपने नागरिकों को वहां से निकाल रहे हैं। भारत ने भी सूडान में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया है। पहला जहाज तो 278 लोगों को लेकर सूडान के बंदरगाह से सऊदी अरब के शहर जेद्दा के लिए रवाना भी हो चुका है।

सूडान में भोजन, पानी, दवाओं और ईंधन की भारी कमी है, जिससे इन वस्तुओं की कीमतों में तेजी आई है। खार्तूम के कई क्षेत्रों में बिजली नहीं है और इंटरनेट कनेक्टिविटी सहित सीमित संचार है। हालांकि भारत सरकार ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही वहां फंसे भारतीयों को निकाल लिया जाएगा।

Exit mobile version