लखनऊ, 2 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों से त्योहारों पर खादी उत्पाद खरीदने के साथ ही स्वदेशी वस्तुएं उपहार में देने की अपील की है। सीएम योगी ने जनता से यह आग्रह लखनऊ के क्षेत्रीय गांधी आश्रम में कुर्ते के लिए केसरिया रंग के खादी का कपड़ा खरीदने के बाद किया।
खादी उत्पाद खरीदने व उपहार में देने की सीएम योगी की अपील
सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा, ‘हमारी इच्छा है कि खादी हमारे जीवन का हिस्सा बने। लोग खादी की वस्तुओं और कपड़ों को खरीदें।’ इसके लिए सीएम योगी ने यूपी के गांधी आश्रम में 108 दिनों तक खादी के उत्पादों पर 25 फीसदी छूट दिए जाने का एलान भी किया और प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि इस अवधि में खादी की कोई वस्तु अवश्य खरीदें तथा स्वदेशी वस्तुओं को उपहार स्वरूप भेंट में दें।
मैं प्रदेश वासियों से आह्वान करता हूं…
पर्व एवं त्योहारों के अवसर पर खादी की वस्तु जरूर खरीदें, स्वदेशी वस्तुओं को गिफ्ट में दें…
'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी का 'स्वदेशी' का यह अभियान 'विकसित भारत' की परिकल्पना को सिद्ध करने के साथ ही 'स्वावलंबन' एवं 'ग्राम स्वराज' का… pic.twitter.com/n4bAvzh6RC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2024
लखनऊ के क्षेत्रीय गांधी आश्रम में चरखा भी चलाया
अपने संबोधन में सीएम योगी ने यह भी कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आजादी के महानायक थे। मान्यता है कि ब्रिटिश साम्राज्य का सूर्य कभी अस्त नहीं होता था, लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में चला आजादी का आंदोलन उनके सूर्य को अस्त करने में सफल रहा। यह दावा करते हुए सीएम योगी ने क्षेत्रीय गांधी आश्रम में चरखा भी चलाया।
देश की आजादी का प्रतीक बना खादी
स्वदेशी और खादी को लेकर सीएम योगी ने विस्तार से अपने मन की बात कही। उन्होने कहा कि स्वदेशी जब तक भारत की आजादी का मंत्र नहीं बना था, तब तक आजादी की लड़ाई एकजुट होकर नहीं दिख रही थी। भारत की आजादी के आंदोलन के साथ महात्मा गांधी का जुड़ना और उसे स्वदेशी के साथ जोड़ने का जो अभियान रहा, इससे आजादी के लिए हर नागरिक के मन में गौरव व स्वावलंबन का भाव जागृत हुआ। खादी उसका प्रतीक बना। जो भी देश शक्तिशाली व सामर्थ्यवान बने हैं, उन्होंने सर्वप्रथम आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त किया।
‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी की पावन जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/tl420I8QN2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2024
महात्मा गांधी के मूल्यों व आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहा नया भारत
अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, जापान ने अपनी उद्यमिता को बढ़ाया है। यह दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश में पीएम मोदी का ‘वोकल फॉर लोकल’ भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वदेशी अभियान को नई ऊंचाई प्रदान करने का कार्यक्रम है। नया भारत महात्मा गांधी के मूल्यों व आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त करते हुए निरंतर बढ़ रहा है।
उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया ताकि लोग हर त्योहार पर एक दूसरे को खादी की वस्तुएं उपहार में दें। लोगों के ऐसा करने से राज्य में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन होगा और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को भी साकार करने में मदद मिलेगी। यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के अभियान के स्वरूप विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में मदद करेगा।