Site icon hindi.revoi.in

कानपुर हादसे के बाद यूपी सरकार की एडवाइजरी – ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारियां मिलीं तो भरना होगा 10 हजार का जुर्माना

Social Share

लखनऊ, 2 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार की रात हुए भीषण हादसे के बाद यातायात निदेशालय ने एक अहम एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि दस दिनों तक सभी जिलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए।

जानकारी के अनुसार यह अभियान विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा और यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो दस हजार रुपये का जुर्माना भी भरना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान के तहत यह जांच की जाएगी कि मालवाहक वाहन ट्रैक्टर, ट्रॉली, डाला व डंपर पर सवारियों का इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है।

गौरतलब है कि सीएम योगी ने कानपुर हादसे के बाद बीती रात ही कहा था कि लोग मालवाहक वाहनों का इस्तेमाल सवारियों को लाने व ले जाने में नहीं करें। यातायात निदेशालय की ओर से जारी एडवाजरी में कहा गया है कि अगर कोई नियम का उल्लंघन करता मिला तो उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव भी अभियान में होंगे शामिल

राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि जिला अधिकारियों के समन्वय से सभी ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव के माध्यम से इस अभियान को चलाया जाना है। इस संबंध में एडीजी यातायात ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version