Site icon Revoi.in

यूपी : आसमान से बरस रही आग, पारा 40 डिग्री के पार, 48 घंटे के बाद राहत की उम्मीद

Social Share

नोएडा, 12 अप्रैल। अप्रैल के दस दिन बीतने के बाद मौसम का मिजाज लगातार गर्म होता जा रहा है। लगातार पारा 40 डिग्री के पार रिकार्ड हो रहा है। सोमवार को भी अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम पारा 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अप्रैल की तपिश आफत बरपा रही है। अप्रैल की गर्मी ने मई-जून जैसी गर्मी को पीछे छोड़ दिया है। पिछले दो सप्ताह से गर्मी के कारण लोग परेशान हैं। दिन रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। दिन में गर्म हवा से लोग परेशान हैं। दोपहर के समय धूप की तपिश के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

सोमवार को भी सुबह से ही तेज लू चलने लगी थी। दोपहर बाद लू की रफ्तार तेज होती गई। लोग कुछ दूर चलने के बाद साया तलाश कर बैठने को मजबूर थे। दोपहिया पर चलना परेशानी का सबब बन रहा था। वहीं कई जगह पर गर्मी और लू से परेशान लोग चेहरे पर पानी डालकर खुद को तर करते दिखाई दिए।

स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञानी महेश पलावत के अनुसार अगले 48 घंटे के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी की संभावना बन रही है। इससे चढ़ते तापमान में ब्रेक लगने की संभावना है। बारिश की संभावना कम है, लेकिन दिन में हीट वेव बनी रहेगी। इस बार मार्च में बारिश नहीं होने के कारण आसमान साफ रहा। वहीं पश्चिमी विक्षोभ नहीं बनने से मार्च से ही पारा बढ़ना शुरू हो गया है, जो अप्रैल में निरंतर जारी है।

कहर बरपाती गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। हीट स्ट्रोक और डायरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में इलाज से पहले कई लोग हीट स्ट्रोक के चलते अचेत हो गए। इमरजेंसी में पहुंचे कई मरीजों को ब्लड प्रेशर 60 से नीचे और बेहोशी के कारण जीवन रक्षक इंजेक्शन लगाना पड़ा। सोमवार को जिला अस्पताल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) अस्पताल, चाइल्ड पीजीआइ की ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन रही। ईएसआइसी अस्पताल में लगे वाटर कूलर में पानी नहीं आने से मरीज परेशान हो रहे हैं।