Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : सलमान खुर्शीद बोले- भगवा कबूल पर भगवा राजनीति नामंजूर

Social Share

फर्रूखाबाद, 11 फरवरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने गुरूवार को कहा कि देश में भगवा राजनीति और भगवा रंग दोनों अलग-अलग है जिसमें भगवा राजनीति उन्हे स्वीकार नहीं है। खुर्शीद ने शहर के नितगंजा बाजार में कांग्रेस कार्यालय का उद्वघाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, “तिरंगे में भी भगवा रंग है। हम सफेद और भगवा दोनों रंगों को मानते हैं, भगवा रंग से मुझे कोई आपत्ति नहीं क्योंकि हमारी पुरानी परम्पराएं और संस्कृति भी भगवा रंग की हैं।”

अपनी पत्नी एवं फर्रूखाबाद सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुये उन्होने कहा कि देश में भगवा राजनीति और भगवा रंग दोनों अलग-अलग हैं जिसमें भगवा राजनीति हमें स्वीकार नहीं, जो धर्म को बिगाड़ता हो उस पर आपत्ति होती है।

यदि कोई चाहे तो मुझे भगवा ओढ़ा दे। मैं भगवा रंग का पूरा सम्मान करता हूं। एक प्रश्न के उत्तर में श्री खुर्शीद ने कहा “ राजनैतिक जीवन में, कभी खुशी-कभी गम दोनों आते हैं। जब हम (सत्ता में) आयेंगे तो उन्हे गम होगा और आज वे आये हैं तो हमें गम हैं। आज कोई हिन्दू एकता की बात करता है तो कोई जैन एकता तो कोई अन्य एकता की बात करता है लेकिन हम मानवता की बात करते हैं। हिन्दू-मुस्लिम एकता की बात करते हैं क्योंकि गंगा-जमुना जब मिलती हैं तो वहां माँ सरस्वती पहुंचती है।

कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने को रोके जाने के प्रश्न पर श्री खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कह चुकी हैं कि इस देश में हमारे संविधान और कानून में किसी व्यक्ति विशेष के कपड़े, खाने में जैसा हम व्यवहार करना चाहते है का किसी को कोई अधिकार नहीं है। स्वयं की जीवन शैली का निर्णय करने का अधिकार हर व्यक्ति को है यदि किसी को कोई नुकसान हो रहो तो वह अपने नुकसान को बताकर आग्रह कर सकता है।

Exit mobile version