वाराणसी, 4 मार्च। सातवें चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में रोड शो करेंगे। लहुराबीर से मैदागिन होते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक लगभग तीन किलोमीटर के इस मेगा शो के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर रखी है। रोड शो रूट पर अलग अलग स्थानों पर 31 चौकियां लगाई जाएंगी तो इसमें होली की हुड़दंग, बुलडोजर बाबा समेत झांकियां सजाई जाएंगी। ऐसे ही शंखनाद, हस्तशिल्प, शहनाई जुगलबंदी, किसान व आवास योजना, राम दरबार, गंगा आरती, वैक्सीनेशन आदि पर भी झांकियां होंगी।
वहीं वाराणसी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रोड शो आज रात आठ बजे से होगा। इसमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। जबकि वह जौनपुर में सपा संरक्षक मुलायम सिंह समेत अखिलेश यादव की जनसभाएं हैं। इसके अलावा सपा अध्यक्ष चंदौली व मऊ में भी जनसभा को करेंगे संबोधित।
- सोनभद्र में प्रमुख नेताओं का आगमन
सोनभद्र में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के बिरधी गांव में आयोजित जनसभा को दो बजे संबोधित करेंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मधुपुर स्थित चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज में जनसभा को तीन बजे संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओबरा विधानसभा क्षेत्र के कन्हरा गांव में दोपहर एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
- मीरजापुर में प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार मार्च को सिटी ब्लाक के बरकछा में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12 बजे से एक बजकर 45 मिनट तक लोगों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम स्थल पर निजी हेलीकाप्टर से दोपहर 11.55 पर पहुंचेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री कानून एवं न्याय एसपी बघेल भी शामिल होंगे। भारतीय जनता के पदाधिकारी जनसभा को सफल बनाने में तो प्रशासनिक अमला प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में लगा रहा। भाजपा जिला कार्यालय बरौंधा कचार स्थित सभाकक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय महासचिव भाजपा एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गई।