Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : बोले रामगोपाल- 10 मार्च को प्रदेश की जनता भाजपा का भ्रम मिटा देगी

Social Share

इटावा, 11 जनवरी। सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर करारा हमला किया। कहा कि 10 मार्च को प्रदेश की जनता भाजपा का भ्रम मिटा देगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी। उन्होंने इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी सर्वेश यादव के पक्ष में बसरेहर ब्लाक क्षेत्र में कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। कहा कि सपा को भाजपा अपराधियों और गुंडों की पार्टी बता रही है। हकीकत में सबसे ज्यादा अपराधी भाजपा में हैं, जो किसानों को जीप से रौंदते हैं और बहन-बेटियों की इज्जत तार-तार करते हैं। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। बसपा प्रत्याशी का नाम लिए बगैर कहा कि वह कर रहे हैं कि प्रोफेसर साहब हमारे साथ हैं। यह बात निराधार है। हम सभी अखिलेश यादव के साथ हैं।

गांव उदयपुरा में मेघावृत यादव के यहां सभा में नोटबंदी को लेकर गंभीर आरोप लगाए। बुलाकीपुरा में पूर्व प्रधान राकेश यादव के यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। रिटौली की सभा में कहा कि भाजपा सरकार के चुनावी वादे झूठे साबित हुए हैं, युवाओं के रोजगार छिन गए। ग्राम अयारा शंकरपुर में कहा कि भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में झूठे एनकाउंटर के नाम पर सीधे और मासूम लोगों की निर्मम तरीके से हत्या की है।

उन्होंने गाजियाबाद के एक युवा की जिम जाने के दौरान पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने का उदाहरण दिया। शाम को आशानंदपुर व बसगंवा गांव में उन्होंने सपा के सभी वादे पूरा करने का दावा करते हुए मतदाताओं को सजग किया कि ईवीएम खराब होने पर वापस घर न आएं, बल्कि दूसरी ईवीएम लगने पर मतदान करके ही लौटें। पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, हाल ही में सपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह यादव, मनीष यादव उर्फ पतरे, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, उत्तम सिंह यादव, पदम तिवारी, डिंपल यादव, गब्बू यादव, कपिल यादव, मनीष यादव, भूपेंद्र यादव प्रधान जैतपुर तोताराम आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version