Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : प्रियंका गांधी ने बोला हमला, कहा- भाजपा सरकार में नहीं हुआ विकास

Social Share

लखनऊ, 5 फरवरी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्ष में जनता के मुद्दों पर जमीन पर सिर्फ कांग्रेस ही दिखी है। गाज़ियाबाद के साहिबाबाद में श्रीमती वाड्रा ने रोड शो किया और दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव त्यागी की पत्नी संगीता त्यागी के लिये समर्थन मांगा। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास नहीं हुआ, इसीलिए वह जाति-धर्म की राजनीति कर रही है।

उन्होने कहा,“कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत से लड़ रही है। 30 साल में पहली बार हमारी पार्टी ने यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हम ऐसे मुद्दे जो वास्तव में जनता के लिए हितकारी हैं, जनता से संबंधित हैं, उनको उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध ज्यादा बढ़ रहे हैं क्योंकि पुलिस फोर्स में महिलाओं की कमी है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुलिस फोर्स में महिलाओं को 25 फीसदी भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा। प्रदेश में हर दिन वारदात होती रहती है जबकि मुख्यमंत्री प्रदेश में अपराध कम होने का दावा करते हैं।”

रोड शो के दौरान श्रीमती वाड्रा ने अपना काफिला रोककर खोड़ा के आजाद बिहार निवासी बिजेंद्र सिंह से बातचीत की। विजेंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी की जून महीने में कोरोना काल में मौत हो गई थी। पत्नी नीलम के गर्भवती होने के बाद वह नोएडा के तमाम अस्पतालों में लेकर घूमते रहे। अस्पताल प्रबंधकों ने उनकी पत्नी को भर्ती कर इलाज नहीं दिया। इस पर कांग्रेस महासचिव ने उनकी मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद उनका काफिला मंगल बाजार में पहुंचा। वहां पर सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदारी प्रथा खत्म कर सफाई कर्मियों को स्थाई कराने की मांग की। इसके बाद उनका काफिला आगे निकला जिसके नाद गज्जी भाटी द्वार पर उन्होंने चुनाव प्रचार किया।

Exit mobile version